मेयर की गिरफ्तारी पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, जारी बयानबाजी का दौर

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 12:21 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में रुड़की के मेयर की गिरफ्तारी के मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इस मामले पर अब एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। इसमें कांग्रेसी मेयर और भाजपा पार्षद के बीच हुए झगड़े का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में मेयर यशपाल राणा को जमानत भी मिल चुकी है।

इस पर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने दोहरे रवैये को अपनाया है। उनका कहना है कि पार्षद की शिकायत पर मेयर की गिरफ्तारी होती है लेकिन मेयर की शिकायत तक नहीं ली जाती। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार कांग्रेस के नेताओं पर अत्याचार कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हरिद्वार में भाजपा के नेताओं के साथ इतना कुछ होने के बावजूद कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप सही  नहीं है। पुलिस प्रशासन ने अपना काम किया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे किसी भी पार्टी का हो, अगर वह गलत है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी।