कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- भाजपा ने आचार संहिता का किया उल्लंघन

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 10:44 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में थराली उपचुनाव के चलते अब देहरादून में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसके साथ ही शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है। नामांकन के अंतिम तारीख को भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करवाया। 

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा निर्वाचन आयोग 
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी निर्वाचन आयोग पहुंच गया। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर सरकार की शिकायत की। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने थराली उपचुनाव के दौरान सभी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर चुनाव अचार सहिता का उल्लंघन किया है। इससे कर्मचारियों को सरकार के पक्ष में करने की कोशिश की गई है। 

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप 
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस ने डीए (महंगाई भत्ते) को लेकर शिकायत की है। लेकिन वह पहले ही इस मामले को देख चुकीं हैं। सरकार ने जो भी फैसला लिया है वह नियम सम्मत है लेकिन कांग्रेस की शिकायत पर एक बार फिर जांच करवा ली जाएगी।

Nitika