2 महीने के बाद भी कांग्रेस नहीं दे पाई सरकार की विफलताओं का ब्यौरा, BJP ने कसा तंज

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 12:27 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी 2 महीने का समय बीत जाने के बावजूद भी सरकार की विफलताओं का ब्यौरा देने में असमर्थ दिखाई दे रही है। इस मामले पर जहां एक तरफ कांग्रेस ने सफाई पेश की है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

जानकारी के अनुसार, भाजपा सरकार के पिछले 2 साल के कार्यकाल की विफलताओं को लेकर कांग्रेस ने यह संकल्प किया था कि वह भाजपा के खिलाफ राज्यपाल को चार्जशीट पेश करेगी। इसके साथ ही 2 साल की सरकार की विफलताओं को जनता के समक्ष प्रस्तुत करेगी। 2 महीने का समय बीत जाने के बावजूद भी कांग्रेस एकजुट होकर सरकार के खिलाफ चार्जशीट पेश नहीं कर पाई है।

वहीं इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण ने बताया कि प्रिंटिंग की दिक्कतों को लेकर हम अभी तक चार्जशीट नहीं पेश कर पाए हैं लेकिन आने वाली 7 तारीख को कांग्रेस पार्टी चार्जशीट पेश कर देगी। बता दें कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल ने कांग्रेस पर चार्जशीट पेश करने को लेकर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की तरह कांग्रेस की चार्जशीट भी झूठ का पुलिंदा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static