कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने EC से की मुलाकात, PM मोदी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 09:57 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीएम मोदी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। इस मामले में विधायक मनोज रावत ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुनावों का प्रचार-प्रसार किया है, जबकि देश में आचार संहिता लगी हुई है।

वहीं कांग्रेस विधायक ने कहा कि जहां एक तरफ आज लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अधिकारी पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार करने वाले अधिाकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही विधायक ने पीएम मोदी का वाराणसी से नामांकन रद्द किए जाने की भी मांग की।

Nitika