परेशानियों में घिरे कोरोना संक्रमित सतपाल महाराज, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 02:12 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। राज्य में उनके खिलाफ माहौल गरमाता जा रहा है। कांग्रेस की ओर से जहां सतपाल महाराज के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल से कार्रवाई करने की मांग की गई है, वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से सतपाल महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष गोपाल बनवासी की ओर से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल रतूूड़ी को मेल से भेजे गए पत्र में कहा गया है। साथ ही पत्र में कहा गया है कि कैबिनेट मंत्री के स्टाफ के लोगों में 22 मई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई थी। यह सब जानने के बावजूद वह 26 मई को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए, जिससे जनता में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया।

वहीं अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री के इस कदम से उत्तराखंड की जनता को नुकसान पहुंचने का अंदेशा बढ़ गया था। पत्र में आगे लिखा गया है कि मंत्री ने कोविड-19 की सुरक्षा को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है। यही नहीं मंत्री की ओर से आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की जहमत भी नहीं उठाई गई।
 

Nitika