...तो इसलिए कांग्रेस ने की पुरोला विधायक को अयोग्य घोषित करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 11:29 AM (IST)

 

देहरादूनः हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार को पार्टी ने राज्य विधानसभा से दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की है।

उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बुधवार को राज्य विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल के माध्यम से अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को इस संबंध में एक पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि 2017 में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जीतने वाले राजकुमार को दल-बदल कानून के तहत विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने गत 12 सितंबर को स्वेच्छा से कांग्रेस की सदस्यता छोड़ दी है।

वहीं प्रीतम सिंह ने यह भी कहा कि इस संबंध में कार्रवाई होने तक राजकुमार पर विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अनुमति ना दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static