कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने गुरुद्वारे में की सेवा, ‘पंज प्यारे'' वाले बयान पर भी किया प्रायश्चित

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 10:43 AM (IST)

देहरादूनः कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने उत्तराखंड में एक प्रसिद्ध गुरुद्वारे में कारसेवा कर पार्टी की पंजाब इकाई के नेतृत्व को ‘पंज प्यारे' बताने को लेकर प्रायश्चित किया।

जानकारी के अनुसार, रावत ने उधमसिंह नगर जिले में नानकमट्टा गुरुद्वारे में झाड़ू लगाई और श्रद्धालुओं के जूते साफ किए। उन्होंने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और चार कार्यकरी अध्यक्षों के लिए ‘पंज प्यारे' शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके लिए उन्होंने सेवा कर प्रायश्चित किया। रावत ने कहा,‘‘ मेरे मन में सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं के प्रति गहरा सम्मान है। मैं इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए एक बार फिर माफी मांगता हूं...।''

कांग्रेस महासचिव द्वारा कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और चार कार्यकरी अध्यक्षों के लिए ‘पंज प्यारे' शब्द का इस्तेमाल करने पर न केवल विपक्षी दलों ने, बल्कि अकाल तख्त ने भी आलोचना की थी और इसे धार्मिक संवेदना पर प्रहार करार दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static