निलंबित हुई शिक्षिका के पक्ष में उतरी कांग्रेस, कहा- मामले की हो उचित जांच

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 11:54 AM (IST)

देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता मिलन कार्यक्रम में शिक्षिका द्वारा किए गए हंगामे और सीएम द्वारा दिए उसके निलंबन के आदेश के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। 

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसे गलत बताते हुए सही से मामले की जांच करने की मांग कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार से मांग की है कि इस प्रकरण की सही से जांच हो। यदि अच्छे से जांच नही होती तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी। 
PunjabKesari
एक महिला शिक्षिका अपने तबादले की मांग को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान महिला ने कार्यक्रम में हंगामा करते हुए सीएम के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। इस पर मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को निलंबित करने तथा उसे हिरासत में लेने के आदेश दिए। शुक्रवार को शिक्षिका उत्तरा पंत का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static