ब्लैकमेलिंग-धोखाधड़ी के आरोप में फंसे किशोर उपाध्याय के भाई, CM ने दिए SIT जांच के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 04:22 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय के छोटे भाई सचिन के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के आरोपों की छानबीन SIT से कराने के आदेश दिए हैं।

शिकायतकर्ता मुकेश जोशी ने सीएम को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि उसके पूर्व बिजनेस पाटर्नर सचिन ने संयुक्त कारोबार में से उसके हिस्से के 50 फीसदी शेयर जाली दस्तखत कर अपनी पत्नी के नाम कर दिए। इस पत्र के आधार पर सीएम रावत ने SIT जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने राज्य के गृह सचिव को लिखे नोट में कहा कि आरोप गंभीर प्रकृति के प्रतीत होने के कारण इनकी जांच SIT से कराई जाए। 

बता दें कि, सचिन और जोशी के संयुक्त कारोबार का नाम एसएम हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड था। जोशी ने सचिन पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए उसके भाई किशोर की राजनीतिक हैसियत को देखते हुए अपनी जान का खतरा भी बताया है। किशोर उपाध्याय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं।
 

Deepika Rajput