कांग्रेस नेता के बेटे को खुले में कूड़ा फेंकना पड़ा महंगा, भरना पड़ा जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 06:25 PM (IST)

नैनीतालः देश में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ खुद नेता के बेटे के द्वारा इस अभियान की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहें हैं। उत्तराखंड में महिला कांग्रेस अध्यक्ष और नैनीताल की पूर्व विधायक सरिता आर्या के बेटे को खुले में कूड़ा फेंकना महंगा पड़ गया। 

जानकारी के अनुसार, सफाई पर काम कर रही संस्था जनसेवा सौहार्द समिति (एनजीओ) ने पूर्व विधायक के बेटे को उस समय रंगे हाथ पकड़ा जब वह लालडांठ चौराहे के करीब गाड़ी से कूड़ा फेंक कर जा रहे थे। महिलाओं ने उसी समय नेता के पुत्र की गाड़ी को रोककर उससे जुर्माना देने के लिए कहा। 

बता दें कि कुछ समय तक तो नेता का पुत्र जुर्माना देने से इंकार करता रहा लेकिन माहौल बिगड़ता देख उन्हें जुर्माना भी अदा करना पड़ा। इसके साथ-साथ महिलाओं ने उनकी गाड़ी में कूड़ा रखकर उन्हें जाने दिया। इसके साथ-साथ एनजीओ की किसी महिला ने पूरा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

Punjab Kesari