जहरीली शराब कांडः कांग्रेस ने पुलिस से मुलाकात कर कारोबारियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 10:39 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में रविवार को कांग्रेस ने पुलिस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अवैध शराब और नशे के कारोबारियों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्रवाई करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्हें ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब और नशे के कारोबारियों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के विरूद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई की मांग की।

वहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब और नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि वह पीडित परिवारों से मिलने गए थे, जहां क्षेत्रीय जनता की यह शिकायत थी कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी क्षेत्र में अवैध शराब और नशे का कारोबार लगातार जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static