पुलिस के साथ भिड़े कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 03:17 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा के एक दिवसीय सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सत्र के पहले कांग्रेस के विधायक विधानसभा के बाहर पुलिस से भिड़ गए।
PunjabKesari
दरअसल केंद्र में पारित कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस के विधायक ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने कांग्रेस विधायकों को ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा जाने से रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपने साथियों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि यह तानाशाह सरकार है और जबरदस्ती विधायकों को सदन में जाने से रोक रही है, जो कि विधायकों के विशेषाधिकार का हनन है।
PunjabKesari
वहीं कांग्रेस विधायकों का कहना है कि कोई विधायक या मंत्री मर्सिडीज गाड़ी में सदन में जाता है तो उसे नहीं रोका जाता लेकिन अगर कोई विधायक गरीब किसान के ट्रैक्टर पर बैठकर सदन में जा रहा है तो सरकार उसको जाने से रोक रही है यानी यह सरकार गरीब विरोधी और किसान विरोधी सरकार है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static