पुलिस के साथ भिड़े कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 03:17 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा के एक दिवसीय सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सत्र के पहले कांग्रेस के विधायक विधानसभा के बाहर पुलिस से भिड़ गए।

दरअसल केंद्र में पारित कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस के विधायक ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने कांग्रेस विधायकों को ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा जाने से रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपने साथियों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि यह तानाशाह सरकार है और जबरदस्ती विधायकों को सदन में जाने से रोक रही है, जो कि विधायकों के विशेषाधिकार का हनन है।

वहीं कांग्रेस विधायकों का कहना है कि कोई विधायक या मंत्री मर्सिडीज गाड़ी में सदन में जाता है तो उसे नहीं रोका जाता लेकिन अगर कोई विधायक गरीब किसान के ट्रैक्टर पर बैठकर सदन में जा रहा है तो सरकार उसको जाने से रोक रही है यानी यह सरकार गरीब विरोधी और किसान विरोधी सरकार है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

Nitika