हरिद्वार बस स्टैंड को शिफ्ट किए जाने के विरोध में कांग्रेस, जन आंदोलन की दी चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 04:37 PM (IST)

हरिद्वार(सतीश गुजराल): उत्तराखंड के हरिद्वार में बस स्टैंड को शिफ्ट किए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने भाजपा के इस फैसले को मुद्दा बना लिया है। पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरीश कुमार ने भाजपा सरकार के बस स्टैंड को शिफ्ट करने के फैसले के खिलाफ जन आंदोलन करने की बात कही है।

कांग्रेस नेता अमरीश कुमार ने आरोप लगाया कि शहरी विकास मंत्री और कुछ अधिकारी हरिद्वार को स्मार्ट सिटी बनाने की आड़ में हरिद्वार के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ कर रहें हैं और यहां की तीर्थ मर्यादा से खिलवाड़ कर रहें हैं जिसको बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला जनता का नहीं है और जनता इस फैसले का समर्थन नही करेगी। 

बता दें कि हरिद्वार नगर निगम द्वारा हरिद्वार बस स्टैंड को शिफ्ट करके हरिद्वार के ट्रॉन्सपोर्ट नगर में स्थापित किया जा रहा है। इसका विरोध कांग्रेस शुरू से ही करती आ रही है।