उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष बोले, CM को नहीं देना चाहिए ऐसा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 04:42 PM (IST)

देहरादून/ब्यूरो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के उस बयान का कांग्रेस विरोध करती है जिसमें उन्होंने कहा है कि आत्महत्या की धमकी देना फैशन बन गया है।बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई।

 

प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए भाजपा ने किसानों, व्यापारियों से किए कई वायदे किए,लेकिन वायदे पूरे होने की बात दूर,अब किसान और व्यापारी उत्तराखंड सरकार की नीतियों से ही त्रस्त हैं। 

इस मौके पर केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने कहा कि स्यासुगढ़ और विजयनगर में झूला पूल के लिए स्थानीय निवासी आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार यहां पहले से स्वीकृत कार्यों को 10 माह के दौरान शुरू नहीं कर पाई है।

खनन के पट्टों को लेकर भी विधायक मनोज रावत ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बड़ी कंपनियां अवैध खनन कर रही हैं और स्थानीय लोगों को पुलिस परेशान कर रही है।