जहरीली शराब से हुई मौतों पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने छापेमारी कर 10 लोगों को किया गिरफ्ता

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 12:05 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जहरीली शराब का सेवन करने से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 31 के पार चला गया है। इसी के चलते पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूलने शुरू हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने रविवार को राज्यभर में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। विपक्ष द्वारा किए विरोध के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है। पुलिस के द्वारा सारे जिले में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं मंगलौर पुलिस ने नाथू खेड़ी गांव में अभियान चलाकर कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र में 31 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static