रुद्रपुरः कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध में सम्पर्क क्रांति ट्रेन के आगे खड़े होकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 11:53 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के रुद्रपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ के विरोध में दिल्ली जा रही सम्पर्क क्रांति ट्रेन के आगे खड़े होकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर की अगुवाई में मुट्ठीभर कार्यकर्ता रूद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और दिल्ली जा रही सम्पर्क क्रांति के आगे खड़े होकर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। रेलवे पुलिस तत्काल हरकत में आई और उसने युवकों को मौके से हटा लिया। प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार अग्निपथ योजना को लागू कर युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। साथ ही अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की।

वहीं रेलवे सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने खड़ी ट्रेन के आगे विरोध किया लेकिन रेलगाड़ी समय पर अपने गंतव्य को रवाना हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static