कृषि विधेयकों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 06:21 PM (IST)

देहरादूनः कृषि से संबंधित तीनों नवीन विधेयकों के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन किया और राजभवन जाने का प्रयास किया। इस दौरान बीच रास्ते में पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के मध्य काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही, जिसके थोड़ी देर बाद प्रदर्शनकारी धीरे-धीरे अपने गंतव्यों को वापस चले गए।

कृषि विधेयकों के खिलाफ देशभर में इन विधेयकों को वापस लेने की मांग करते हुए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आहूत राजभवन घेराव के अंतर्गत, सोमवार को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए, जहां से काला कानून वापस लो के नारे लिखे एप्रिन पहनकर नारेबाजी करते हुये कार्यकर्ताओं ने राजभवन कूच किया।

वहीं मध्य रास्ते में हाथीबड़कला पुलिस चौकी पर पुलिस ने बैरीकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कृषि संबंधित 3 विधेयकों को पारित कराने से केंद्र सरकार का किसान विरोधी चेहरा ही सामने आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static