बस अड्डा स्थानांतरण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 06:31 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड में बस अड्डा स्थानांतरित करने के विरोध में कनखल चौक पर कांग्रेसियों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। इस पर पूर्व पार्षद अशोक शर्मा ने कहा कि बस अड्डा सराय में हस्तांतरित करने की सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि सराय में जमीनों के दाम बढ़ाने की कोशिशों के चलते यह सब किया जा रहा है। 

अशोक शर्मा ने कहा कि जिस स्थान पर बस अड्डा है, वह स्थान यात्रियों और जनता के लिए उपयुक्त है। बस अड्डा स्थानीय लोगों और हरकी पौड़ी के पास है। इसके साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की यात्रा में कोई सुविधा नहीं होती है।

इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन भी बस अड्डे के नजदीक है। पूर्व पार्षद ने कहा कि बस अड्डे में किसी भी कीमत पर स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस अड्डे को स्थानानंतरित करने पर आन्दोलन को ओर उग्र किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के द्वारा इसका विरोध सड़कों पर उत्तरकर किया जाएगा। 


  

Punjab Kesari