पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 06:45 PM (IST)

देहरादूनः पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग करते हुए उत्तराखंड के देहरादून महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उप जिला अधिकारी (एसडीएम)के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा।

जानकारी के अनुासर, मंगलवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि लाॅकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है।

Edited By

Diksha kanojia