नगर निगम की लचर व्यवस्था पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 07:20 PM (IST)

हरिद्वार(सतीश गुजराल): हरिद्वार में कांग्रेस ने नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। कई दिनों से लगातार चल रही शीतलहर और कोहरे के कारण हरिद्वार में ठण्ड का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ गया है। शहर में कई जगहों पर लोग आग सेकते दिख रहें हैं लेकिन इस आग की व्यवस्था लोगों ने खुद के पैसे से की है। 

हरिद्वार में कई स्थानों पर लोग ठण्ड में सिकुड़ते नजर आ रहें हैं। लोगों का कहना है कि हरिद्वार नगर निगम द्वारा आग की कोई व्यवस्था शहर में नहीं की गई है। उनका कहना है कि धर्मनगरी हरिद्वार में दूर-दूर से तीर्थयात्री आते हैं। ऐसी बढ़ती ठण्ड में प्रशासन ने सर्दी से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है।

हरिद्वार के मेयर मनोज गर्ग का कहना है कि 40 स्थानों पर आग की व्यवस्था की गई है। नगर निगम के मेयर द्वारा राज्य में आग की व्यवस्था की बातें की जा रही है लेकिन वास्तविक स्थिति कुछ और ही है।