पिथौरागढ़ उपचुनावः कांग्रेस ने विपक्ष को मजबूत करने के लिए वोट देने का किया आग्रह

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 10:43 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में कांग्रेस ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वह विपक्ष को मजबूत करने के लिए पिथौरागढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में उसे वोट दें।

राज्य कांग्रेस की कमान संभालने वाले अनुग्रह नारायण सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास के एजेंडे को पूरा करने के लिए एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है।

वहीं अनुग्रह नारायण सिंह ने भाजपा पर पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को विकास से कोई मतलब नहीं है। उसे केवल अफवाहों, छवि बिगाड़ने और कांग्रेस सरकार के काम का श्रेय खुद लेने से मतलब है। उन्होंने कहा कि भाजपा आज पिथौरागढ़ के पूर्व विधायक मयूख महार के कामों का श्रेय लेने का ही काम कर रही है।

बता दें कि सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह भावनाओं में न बहकर प्रदर्शन के आधार पर वोट डालें। पिथौरागढ़ सीट पर सोमवार को उपचुनाव होने वाला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static