नवोदय विद्यालय बंद होने की भनक से कांग्रेस में उबाल, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 05:11 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय को बंद करने के शिक्षा सचिव के प्रस्ताव से कांग्रेस में उबाल है। कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर तत्काल नवोदय विद्यालय के स्थानांतरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए शासन को निर्देशित करने की मांग की है। 

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय जिला मुख्यालय से 5 किमी की दूरी पर बहुली गांव में स्थित है। यहां जिले के सभी तहसीलों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बीते दिनों शिक्षा सचिव भूपेंद्र कौर अलख ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को इस विद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रस्ताव सौंपा है, जिसका कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। 

उन्होंने कहा कि यह फैसला बच्चों के भविष्य को प्रभावित करने वाला है। इससे शिक्षा का एक बेहतर माध्यम छिन जाएगा। जिससे पलायन की समस्या में भी इजाफा होगा।  

Deepika Rajput