गैरसैण में होगा विधानसभा सत्र, सत्तापक्ष-विपक्ष आमने सामने

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 04:05 PM (IST)

नैनीताल(तारा जोशी): उत्तराखंड में दिसंबर के प्रथम सप्ताह से गैरसैण में विधानसभा सत्र का आयोजन होने जा रहा है। इस पर विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि सत्र को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हो गई है।

नेता विपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि विधानसभा सत्र के लिए विपक्ष पूरी तरह से तैयार है। सरकार को तैयारी करने की जरुरत है जिन्होंने ग्रीष्मकालीन सत्र बुलाने की जगह पर विपक्ष की आलोचना से बचने के लिए शीतकाल में ही सत्र बुला लिया है। 

इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि भाजपा सरकार शीतकालीन सत्र की तैयारी अभी तक नहीं कर पाई है। विधानसभा सत्र में सर्दी के समय व्यवस्थाओं का अभाव सरकार की तैयारियों की पोल खोलने के लिए काफी है। 

विपक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस के कार्यकाल मे शुरू किए सारे विकास कार्य रोक दिए हैं। विपक्ष ने विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।