उत्तरकाशीः भारत बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जबरन दुकानें बंद करवाने पर हुई झड़प

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 10:34 AM (IST)

उत्तरकाशीः भारत बंद के दौरान सोमवार को कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं देखने को मिला। इसके साथ ही उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में भी बाजार बंद के बीच हल्की झड़पें हुई। 

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और जिलाध्यक्ष मनमोहन शाह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में बाजार बंद करवाया। इसके साथ ही जब कांग्रेस कार्यकर्ता बस अड्डे के पास सभी दुकानों को बंद करवा रहे थे तभी एक ढाबा मालिक ने दुकान बंद करने से मना कर दिया। इसी कारण दुकानदार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर कहासुनी हो गई। गुस्साए दुकानदार ने पूर्व विधायक को बुरा भला कह दिया, जिससे माहौल और गरमा गया। इसी दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने दुकानदार के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। 

बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को दुकान से बाहर कर मामले को शांत करवाया। इसके बाद स्थिति को काबू में किया गया। वहीं भारत बंद के चलते जिला मुख्यालय में चप्पे-2 पर भारी पुलिस बल तैनात की गई थी। 
 

Nitika