भारत बंदः उत्तरकाशी में कांग्रेसियों ने रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 06:18 PM (IST)

उत्तरकाशीः तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सभी विपक्षी दलों के द्वारा भारत बंद करवाया गया। भारत बंद का उत्तरकाशी जिले में मिला-जुला असर देखने को मिला। 

जानकारी के अनुसार, भारत बंद के दौरान जहां एक तरफ जिला मुख्यालय का सारा बाजार बंद रहा, वहीं दूसरी तरफ अन्य तहसीलों में बाजार खुले भी दिखाई दिए। कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व विधायक विजयपास सजवाण और जिलाध्यक्ष मनमोहन शाह के नेतृत्व में हनुमान चौक से पेट्रोल पंप तक रैली निकालकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। इसके साथ ही पेट्रोल पंप परिसर पर बैठकर धरना दिया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बंद के आह्वान पर जिले के सभी स्कूलों को भी बंद करवाया गया। 

वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि आज जनता केंद्र सरकार के झूठे वादों को पहचान गई है। केंद्र सरकार को जनता के सवालों का जवाब देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई की मार आज सारे देश को झेलनी पड़ रही है। इसी के चलते जनता 2019 के लोकसभा चुनावों में झूठी सरकार को जवाब देगी। 
 

Nitika