चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड के लिए 10 करोड़ की राशि देने पर बनी सहमति

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 06:58 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की पहली बार हुई बैठक में बैंक खाता खुलवाने और 10 करोड़ रुपए की धनराशि उसमें जमा करवाने सहित कई विषयों पर सहमति व्यक्त की गई।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सरकारी आवास में बोर्ड की पहली बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंनेकहा कि राज्य के मंदिरों की प्राचीन शैली इसकी विशिष्टता है। इसको बनाए रखने के लिए सुनिश्चित किया जाए कि मन्दिरों का प्राचीन स्वरूप बना रहे।

सीएम रावत ने कहा कि जो लोग मंदिरों के ऑनलाईन दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें मन्दिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन एवं ऑडियो के माध्यम से पूजा-अर्चना करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही इसमें धार्मिक मान्यताओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static