मानसून के बीच अॉल वेदर सड़क का निर्माण कार्य जारी, पहाड़ी से बोल्डर गिरने पर बाल-बाल बचे DFO

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 01:26 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है। कीचड़ और कटिंग से हो रहे भूस्खलन होने के कारण हर रोज दुर्घटनाएं हो रही है।

पहले भी एडीएम और शिक्षक की गाड़ी पर गिरा था बोल्डर 
जानकारी के अनुसार, भूस्खलन के साथ ही एनएच में अॉल वेदर सड़क का निर्माण कार्य चल रह है। सड़क का निर्माण करवाने वाले कंपनी ने जगह-जगह पर मलबा बिखेरा हुआ है। इसके कारण चंपावत से लेकर पिथौरागढ़ तक का सफर जानलेवा हो गया है। हल्द्वानी रेंज के डीएफओ चंद्रशेखर शनिवार को मुख्य सचिव की वीसी से लौट रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे और वह बाल-बाल बच गए। इससे पहले भी एडीएम हेमंत वर्मा और एक शिक्षक की गाड़ी पर बोल्डर गिर गया था।

कुमाऊं कमिश्नर और डीएम ने निर्माण कार्य पर लगाई रोक 
बता दें कि मानसून काल के दौरान भी अॉल वैदर रोड के निर्माण में लगी कंपनी के द्वारा मलबा नहीं हटाया जा रहा है। सड़क पर निर्माण कार्य चलने के कारण जगह-जगह पर निर्माण सामग्री बिखरी हुई है। वहीं कुमाऊं कमिश्नर और डीएम के द्वारा निर्माण कंपनियों को मलबा साफ करने के साथ-साथ निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है। 

Nitika