मुख्यमंत्री ने ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 11:28 AM (IST)

नई टिहरी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को सड़क मार्ग से गैरसैंण के लिए रवाना हुए। उनके पहली बार देवप्रयाग पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं और नगर वासियों ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। 

मुख्यमंत्री से लोगों ने नगर में गैस एजैंसी, पार्किंग, केंद्रीय विद्यालय तथा एसडीएम कोर्ट बनाए जाने के साथ ही निर्माणाधीन सीवरेज जांच की मांग की। सीएम ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। सीएम ने पहली बार प्रधानमंत्री के ऑल वेदर रोड ड्रीम प्रोजेक्ट का जायजा लिया, जिसके अन्तर्गत उन्होंने निरगडू, साकाणीधार तथा पंतगांव आदि स्थानों पर चल रहे सड़क निर्माण का कार्य देखा। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। 

विधायक विनोद कंडारी ने क्षेत्रीय जनता की ओर से मुख्यमंत्री का माल्यार्पण किया। उनके साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, मुकेश कोहली आदि भी मौजूद थे। 

Punjab Kesari