नैनीताल के लोगों के लिए खुशखबरी, लोक निर्माण विभाग के द्वारा ध्वस्त लोअर मॉल रोड का हुआ निर्माण

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 06:47 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल जिले की शान लोअर मॉल रोड का एक हिस्सा बीते 18 अगस्त को नैनीझील में समा गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा मॉल रोड का निर्माण किया गया, जिसका लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। इसी के चलते अब जल्द ही मॉल रोड का ट्रायल भी किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, माल रोड के ट्रायल के बाद उसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के आवागमन के लिए भी खोल दिया जाएगा। वहीं लोक निर्माण विभाग के जेई महेन्द्र पाल का कहना है कि सरकार के द्वारा माॅल रोड के दोबारा से निर्माण के लिए के लिए करीब 23 लाख 78 हजार का बजट मिला था। इसमें उनके द्वारा वायर क्रेट और जिओ सेंड बैग से माॅल रोड का कार्य पूरा कर दिया गया है।

बता दें कि लोअर मॉल रोड के निर्माण के बाद नैनीताल के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लोअर माॅल रोड के झील में गिरने के बाद से नैनीताल की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। इसके साथ ही लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 

Nitika