मुनस्यारी में क्षतिग्रस्त पुल की जगह नए पुल का हुआ निर्माण, प्रशासन ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 11:21 AM (IST)

नैनीतालः भारत-चीन सीमा पर सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाला उत्तराखंड के मुनस्यारी में मिलम घाटी-मल्ला जौहर को जोड़ने वाला सेनर गाड पर बना वैली ब्रिज को बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने फिर से तैयार कर लिया है।

मुनस्यारी से सीमांत मिलम घाटी-मल्ला जौहार को जोड़ने वाला यह पुल गत 22 जून को ढह गया था। एक निजी कंपनी को सीमा पर सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कंपनी की ओर से एक ट्राला में पोकलैंड मशीन को ले जाते समय अधिक भार वहन न कर पाने के कारण पुल धराशायी हो गया था। पुल के टूटने से ट्रक एवं पोकलैंड मशीन नदी में समा गए थे।

बता दें कि सीमा पर शनिवार से आवाजाही शुरू हो गई है। पुल के बनने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static