कृषि मंत्री का बयान, देहरादून में होगा बीजागार भवन का निर्माण

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 02:34 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि 2 करोड़ 33 लाख की लागत से प्रेमनगर में बीजागार भवन का निर्माण किया जाएगा।

इस भवन का निर्माण केंद्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से होगा। बीजागार भवन से रेशम के अण्डे बनाने में मदद मिलेगी। बीजागार भवन के निर्माण से अन्य राज्यों से रेशम के अण्डे नहीं खरीदने पडेंगे।

कृषि मंत्री ने कहा कि यह बीजागार भवन पलायन रोकने में मददगार साबित होगा। इसके साथ रेशम के उद्योग से किसानों की आय में 37 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी।