सांसद के नेतृत्व में बुलाई बैठक, विभागों की विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 06:29 PM (IST)

रुद्रप्रयाग(भूपेन्द्र भण्डारी): गढ़वाल सांसद की अध्यक्षता में लम्बे समय के बाद जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेते हुए विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। 

सांसद खण्डूडी ने कहा कि जिन विभागों की विकास योजनाएं राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा पोषित योजनाओं पर धन के अभाव में अटकी पड़ी हैं उन्हें केन्द्र सरकार से बात कर हल किया जाएगा। वहीं केन्द्र द्वारा पोषित प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 1882.83 लाख रुपए और 2582.22 लाख योजनाओं का जिला पंचायत परिसर में शिलान्यास किया गया। 

खण्डूडी के द्वारा आपदा प्रभावित जनपद रुद्रप्रयाग के देवलीभणिग्राम को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया गया है जहां पर 18 विभागों एवं एक स्वयं सहायता समूहों द्वारा 548.93 करोड़ रुपए की योजनाएं चल रही है। वहीं सांसद खण्डूडी द्वारा बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करने के लिए निर्देशित किया गया।