कोरोना का खौफः 31 मार्च तक बंद रहेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क, वापस होंगे पर्यटकों की बुकिंग के पैसे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 04:27 PM (IST)

नैनीतालः कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार के द्वारा शिक्षण संस्थान के बाद अब कॉर्बेट नेशनल पार्क भी 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही सरकार का कहना है कि पर्यटकों की बुकिंग के पैसों को रिफंड कर दिया जाएगा। वहीं कॉर्बेट नेशनल पार्क के बाद अब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को बंद करने के आदेश दिए जा सकते हैं।

कॉर्बेट प्रशासन की ओर से चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन को पत्र भेजा गया था। इसमें कॉर्बेट पार्क को बंद करने की अनुशंसा की गई थी। चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन ने संस्तुति करते हुए कॉर्बेट पार्क को 18 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दिया है। वहीं सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया इस दौरान जिन पर्यटकों की बुकिंग हो गई थी, उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क की तरफ से विदेशी पर्यटकों के स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया जा रहा था। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी विदेशी पर्यटकों के आगमन को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static