उत्तराखंड में कोरोना का कहर...पर्यटकों के लिए 15 मई तक बंद कॉर्बेट पार्क

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 05:01 PM (IST)

 

नैनीतालः राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनसीटीए) की सिफारिश पर देश के प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (कार्बेट पार्क) को सोमवार से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया हैै। पार्क आगामी 15 मई तक पर्यटन गतिविधियों के लिए बंद रहेगा।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के निदेशक राहुल ने बताया कि सीटीआर के सभी जोन को सोमवार से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एनसीटीए की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद राज्य के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक की ओर से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें सुरक्षा की खातिर पार्क को बंद करने को कहा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static