कोरोना के बाद कार्बेट पार्क अब मानसून सीजन में पूरी तरह से बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 10:26 AM (IST)

 

नैनीतालः कोरोना महामारी के कारण बंद कार्बेट पार्क अब नवम्बर तक पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। अब पर्यटकों को वन्य जीवों के दीदार के लिए 15 नवम्बर तक का इंतजार करना होगा।

मानसून सीजन के कारण कार्बेट पार्क 15 जून से 15 नवम्बर तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। इस दौरान सुरक्षा कारणों के चलते पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहती हैं। खासकर ढिकाला जोन के साथ पूरे कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में मंगलवार से नाइट स्टे बंद हो गया है। बिजरानी और गर्जिया जोन 30 जून तक पर्यटकों के लिए डे विजिट के खुले रहते हैं लेकिन आजकल कोरोना महामारी के चलते ये भी विगत 01 मई से पूरी तरह से बंद पड़े हैं।

वहीं कार्बेट पार्क के वार्डन आरसी तिवारी ने बताया कि कार्बेट पार्क मानसून सीजन के चलते पूरी तरह से बंद हो गया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 15 नवम्बर के बाद पार्क को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static