उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी गिरावट, रविवार को मिले केवल 54 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 10:41 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के केवल 54 नए मामले सामने आए जो पिछले 7 महीने में सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

उत्तराखंड में जुलाई माह में पहली बार 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों की संख्या 100 के पार हुई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 54 नए मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95640 हो गई है। इसमें कहा गया है कि ताजा मामलों में सर्वाधिक 23 नैनीताल जिले में सामने आए जबकि देहरादून में 15, और हरिद्वार में 10 मरीज मिले।

वहीं बुलेटिन के अनुसार, रविवार को राज्य में 2 और संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद राज्य में महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 1631 हो गई है। इसमें कहा गया है कि राज्य में रविवार को 57 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए और अब तक कुल 90967 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1725 है। कोरोना के 1317 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static