कोरोना के मामलों में आई गिरावट, संक्रमण के सिर्फ 39 केस आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 05:30 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है जो कि लोगों और प्रशासन के लिए सुखद खबर है। मंगलवार को केवल 39 नए मरीजों में कोविड 19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि एक अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 39 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,741 हो गई है। ताजा मामलों में सर्वाधिक 27 देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में छह और नैनीताल में तीन मरीज मिले। प्रदेश के 13 में से सात जिलों में मंगलवार को कोई कोविड मरीज नहीं मिला।

मंगलवार को प्रदेश में एक कोविड मरीज की मृत्यु हुई जिसके साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,636 हो गई। प्रदेश में 102 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 91323 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 1455 है। कोविड-19 के 1327 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static