उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 929

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 03:45 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में 23 नए मरीजों में कोरोनी की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 929 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार से 8 मरीजों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी मुबंई से वापस लौटे हैं। इसस पहले रविवार को राज्य के 11 जिलों में 173 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। देहरादून में 49 संक्रमित मरीज मिले। इनमें 22 लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं।

बता दें कि रविवार को सैंपल जांच रिपोर्ट में 1063 निगेटिव मिले थे। इसके अतिरिक्त 200 मरीज ठीक हो चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static