ऋषिकेश AIIMS के 3 और कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 54

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 12:07 PM (IST)

 

देहरादूनः देशभर में कोरोना वैश्विक महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। ऋषिकेश एम्स में मंगलवार को 3 और नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 तक पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रातजारी आपात स्वास्थ्य बुलेटिन में इन 2 नए संक्रमितों की जानकारी दी गई। एम्स के जनसम्पर्क अधिकारी डॉक्टर हरीश मोहन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित लीगों में एक महिला नर्स और दूसरा पुरुष सहायक है। दोनों के रक्त की परीक्षण रिपोर्ट मंगलवार शाम आई है।

वहीं इससे पहले सुबह एम्स में भर्ती मस्तिष्क रोग पीड़ित एक महिला में भी कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हो चुकी थी। बता दें कि एक ही दिन में एम्स के 3 लीगों में कोविड 19 पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैल गई। इससे पहले एम्स के नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद यूरोलोजी विभाग को सील कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static