उत्तराखंड में 69 नए मरीजों में CORONA की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 3230

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 10:51 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 3230 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को आए ताजा मामलों में सर्वाधिक 25 मरीज ऊधमसिंह नगर जिले के हैं जबकि 18 देहरादून, 7 हरिद्वार, 5 नैनीताल, 3-3 पौड़ी, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में 2-2 अल्मोड़ा, चंपावत और टिहरी जिले से 1 मामला सामने आया है। वहीं सामने आए कोरोना के अधिकत्तर मरीज दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, गुरूग्राम, कानपुर, कजाकिस्तान आदि स्थानों से राज्य में आए हैं जबकि कुछ लोग पहले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आकर रोगग्रस्त हुए हैं।

बता दें कि राज्य में मंगलवार को 35 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 2621 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 538 लोगों का इलाज चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static