उत्तराखंड में 3 अगस्त तक बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 10:40 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते कोविड कर्फ्यू को 27 जुलाई से 3 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बार सरकार ने कर्फ्यू में काफी छूट दी है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक, राजनीतिक और विभिन्न प्रकार की जिन गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी, अब सक्षम अधिकारी के की अनुमति पर उनका आयोजन किया जा सकता है। वहीं सुबोध उनियाल ने बताया कि स्पा और सैलून को खोलने का निर्णय लिया गया है। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय अब चाहें तो 100% उपस्थिति के साथ खोल सकते हैं। इसके अतिरिक्त ट्रेनिंग संस्थानों को भी खोलने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि इससे पहले सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 27 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके साथ ही दुकानदारों को राहत देते हुए सरकार ने दुकान खोलने का समय भी सुबह 8 से रात 9 बजे तक कर दिया था।

Content Writer

Nitika