परिवहन व्यवस्था पर पड़ रहा कोरोना का असर, पिछले 3 दिनों में हजारों की टिकट हुई कैसिंल

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 06:40 PM (IST)

 

हल्द्वानीः देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का खासा असर परिवहन व्यवस्था पड़ रहा है, पिछले 3 दिनों के भीतर काठगोदाम रेलवे स्टेशन में 50 हजार से अधिक के टिकट कैंसिल हो गए हैं। साथ ही नई बुकिंग भी नहीं आ रही हैं।

कोरोना वायरस को देखते हुए हर आने-जाने वाली ट्रेन को सेनेटाइज किया जा रहा है। ट्रैन के कोच, दरवाजे, हैंडिल, खिड़की के अलावा रेलवे स्टेशन के अंदर बाहर, बैठने वाली हर जगहों पर सफाई की जा रही है। रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों का एक ग्रुप बनाया गया है, जिसमें कोरोना वायरस से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी, ट्रेन सेनेटाइज औ सफाई व्यवस्था की जानकारी दी जा रही है।

वहीं स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम के मुताबिक, काफी टिकट कैंसिल हो रही है, जो रेलवे के लिए खास नुकसान है लेकिन पहले देश है।

Nitika