उत्तराखंड में तेजी से बढ़ता जा रहा CORONA का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 520

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 11:18 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा होता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 520 तक पहुुंच गई है। इसमें 79 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। रुद्रप्रयाग में पॉजिटिव मिले दोनों मरीज दिल्ली से आए थे। साथ ही दून अस्पताल में भर्ती 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इससे पहले गुरुवार को 30 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

बता दें कि गुरुवार को जांच रिपोर्ट में 835 सैंपल निगेटिव मिले। इनमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static