प्रवासियों के आने से उत्तराखंड में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, CM ने किया स्वीकार

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 05:34 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रवासियों के चलते राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की बात स्वीकार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से आने वाले 10 दिन राज्य के लिए काफी चुनौती भरे होंगे।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं दौरे के दौरान काठगोदाम स्थित सर्किट हाऊस में कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को लाने का फैसला उनकी सरकार का था और सरकार को पहले से आभास था कि प्रवासियों के आने से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होगा।

वहीं सीएम ने कहा कि सरकार इसके लिए पहले से तैयार थी। सरकार ने पहले से ही एहतियाती कदम भी उठा लिए थे। बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

Nitika