सीएम ने मशीन का किया था उद्घाटन, निगम ने किया बंद

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 04:21 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वच्छता अभियान को गतिशील बनाने के लिए किल टू वेस्ट मशीन का शुभारंभ किया। इससे उत्तराखंड की राजधानी में बहने वाली रिस्पना नदी को साफ किया जा सकता था। 

रिस्पना नदी को ऋषिपर्णा नदी में तबदील करने के लिए नदी के किनारे पर एक किल टू वेस्ट इंसिनिरेटर मशीन लगाई गई। मुख्यमंत्री के अभियान को नगर निगम ने बंद करवा दिया। उनका कहना है कि यह मशीन कूड़े को जलाने के लिए है लेकिन इस मशीन को चलाने के लिए सीएम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र नहीं लिया। 

बता दें कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना था कि इस मशीन के द्वारा 100 किलो कूड़े को 10 किलो कूड़े में बदल दिया जाएगा। सीएम ने यह दावा किया था कि इस मशीन से निकलने वाला धुआं हानिकारक नहीं है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा था कि इस मशीन का बचा हुआ 10 किलो कूड़ा बायोडीग्रेडेबल है।