पंचायत चुनाव परिणाम: ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के परिणाम ऑनलाइन होंगे घोषित

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 04:33 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणामों के लिए 89 केंद्रों पर मतगणना हो गई है। इसके साथ ही आज 35600 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। वहीं ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के परिणाम ऑनलाइन घोषित होंगे।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ के डीडीहाट विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल चिटगालगांव सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गईं। बागेश्वर जिले के विकासखंड कपकोट में ग्राम प्रधानों के परिणाम घोषित हो गए हैं। लाथी से लछी राम, भनार से भूपाल राम, डोला से महेश सिंह विजय हुए। इसके साथ ही 23 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का परिणाम भी आ गया है।

वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि ग्राम प्रधान, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिणाम आयोग की वेबसाइट http://sec.uk.gov.in/ पर ऑनलाइन भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
PunjabKesari
बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव के तहत 3 चरणों में 3006378 वोट पड़े थे। आयोग ने मतगणना केंद्रों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static