उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर कल होगी मतगणना, निर्वाचन आयोग ने तैयारियां की पूरी

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 04:47 PM (IST)

देहरादूनः लोकसभा चुनावों के मतदान के बाद गुरुवार को सारे देश में मतगणना का कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा। इसी क्रम में उत्तराखंड की 5 सीटों पर 13 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मतगणना की जाएगी। वहीं मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग के सामने मतगणना को लेकर सबसे बड़ी चुनौती वीवीपैट की गिनती करना रहेगा। प्रत्येक असेंबली क्षेत्र में 5 वीवीपैट की अलग से गिनती की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक वीवीपैट में क्यूआर (क्विक रिस्पांस) कोड रहेगा, जिसको 3 बार अलग-अलग स्कैन करना पड़ेगा। इसी के चलते 1 वोट गिनने में लगभग 1 मिनट का समय लग जाएगा।

वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि मतगणना के लिए 5 पैरामिलिट्री फोर्स पहले से तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही 4 अन्य कंपनियां बाहर से मंगवाई गई है। राज्य की 35 पुलिस कंपनियां भी इसमें तैनात रहेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर 3 स्तरीय सुरक्षा रहेगी। बता दें कि मतगणना परिसर में मोबाइल और लैपटॉप आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

Nitika