नैनीताल HC द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नरों ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, दुकानदारों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 04:58 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट के द्वारा नियुक्त 2 कोर्ट कमिश्नर चेतन जोशी और निखिल सहगल ने हरिद्वार स्थित गंगा घाटो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के अनुसार, प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई के दावो के बावजूद भी घाटो पर कई स्थानों पर गंदगी पाई गई। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर तो सीवर का पानी भी गंगा में घुलता नजर आया। इसके साथ ही दोनों कमिश्नरों के द्वारा मौके की फोटोग्राफी भी करवाई गई। कमिश्नरों के द्वारा गंदगी को देखकर नाराजगी भी व्यक्त की गई। वहीं अस्थि प्रवाह घाट के पास ब्रह्मकुंड के समीप एक तख्त के नीचे पॉलीथीन मिली तो महिला घाट पर चेंजिंग रूम नहीं था। 

बता दें कि हरिद्वार स्थित गंगा घाटो को हर 3 घंटे के भीतर साफ करने के निर्देश नगर निगम को दिए। इसके साथ ही कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर की भी नियुक्ति की जो कि समय-समय पर घाटो का निरीक्षण कर कोर्ट को इसकी रिपोर्ट सौैंपे। 
 

Nitika