उत्तराखंड में 37 नए मरीजों में Covid-19 की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2,984

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 11:07 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के 37 नए मरीज सामने आने से राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2,984 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को एक और कोविड-19 मरीज ने देहरादून के सरकारी दून मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। इस व्यक्ति की उम्र 72 साल थी और वह मधुमेह सहित कुछ अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था। वहीं कोविड-19 के नए मामलों में सर्वाधिक 17 नैनीताल जिले से हैं जबकि 16 ऊधमसिंह नगर और 1-1 मामला अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिले से है।

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 2,405 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 510 है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 42 मरीजों की मौत हुई है जबकि 27 अन्य लोग राज्य से बाहर चले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static